यूपी में पिछले दो-तीन दिन से कुछ ही जिलों में बारिश हो रही थी, जबकि अन्य जिलों में धूप खिलने से लोग गर्मी से बेहाल थे लेकिन सोमवार से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने जा रहा है, इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने देवरनिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, चंदौली, संत कबीर नगर, बलिया, बस्ती, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सीतापुर और इनके आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है।
तापमान में गिरावट के आसार
यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ था। इस वजह से लोग गर्मी से बेहाल थे। न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री के आसपास था। बुधवार से बारिश होने पर तापमान में करीब पांच डिग्री तक की गिरावट आने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है।