जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में मौजूद विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों एवं आवासीय व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले पुलिस लाइन की साफ-सफाई, बैरक, शौचालय, भोजनालय एवं पेयजल व्यवस्था की स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस लाइन में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मियों को नियमित सफाई और रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसपी अंकिता शर्मा ने शस्त्रागार का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने हथियारों की स्थिति, रख-रखाव और रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने शस्त्रों की नियमित जांच, समय से साफ-सफाई और अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शस्त्रागार की सुरक्षा और प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी गईं। उन्होंने जवानों से संवाद करते हुए उनके आवास, स्वास्थ्य, ड्यूटी समय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा, ताकि वे बेहतर मनोबल के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से शालीन व्यवहार रखा जाए और शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि आमजन के सहयोग से ही मजबूत होती है, इसलिए हर स्तर पर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और ड्यूटी में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।