जागरण टुडे,कासगंज। जनपद के गंजडुंडवारा ब्लांक क्षेत्र के ग्राम सुजावलपुर में सहावर रोड स्थित मुख्तियार मिष्ठान भंडार के आसपास का इलाका बीते एक माह से जलभराव और गंदगी की मार झेल रहा है। क्यों कि क्षेत्र के सहावर रोड पर नालों की सफाई न होने के कारण गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों का जीवन नारकीय बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी से बदबू, मच्छरों का प्रकोप और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) एवं ग्राम सचिव से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हर बार सिर्फ आश्वासन मिले, समाधान नहीं।
अब परेशान ग्रामीणों ने सीधे जिलाधिकारी प्रणय सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र नालों की सफाई कराकर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है और किसी बड़ी बीमारी के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।