अमरोहा इलाके में हो रही शादी में उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब फेरों से ऐन पहले दूल्हे के व्हाट्सएप पर किसी ने दुल्हन के अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिए। फोटो और वीडियो देखते ही दूल्हा भड़क गया और उसने फेरे लेने से साफ मना कर दिया। काफी देर तक पंचायत होती रही मगर दूल्हा फेरे लेने के लिए तैयार नहीं हुआ और बरात वापस ले गया।
अमरोह के आदमपुर इलाके के एक गांव में मंगलवार को एक किसान की बेटी की शादी थी। इलाके के ही एक गांव से बरात आई थी। बरात चढ़त के बाद शादी की तमाम रस्में पूरी होने के बाद जब फेरों के लिए दूल्हा मंडप पर पहुंचा तो उसके व्हाट्सएप पर दूल्हन के कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो आए। दूल्हे ने फोटो और वीडियो देखे तो उसके होश उड़ गए। तभी दुल्हन के ही गांव के एक युवक ने कॉल करके उसे धमकाया। तब दूल्हे को पता चला कि लड़की के पहले से किसी से प्रेम संबंध हैं, जो फोटो और वीडियो उसके व्हाट्सएप पर आए है वे उसके प्रेमी ने ही भेजे हैं। इसके बाद दूल्हे ने शादी करने से इन्कार कर दिया। दुल्हन के परिजनों ने वजह पूछी तो उसने फोटो-वीडियो दिखा दिए। यह देख दुल्हन के परिजन भी भौचक्के रह गए और मंडप में अफरातफरी मच गई। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। दूल्हे को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।
मामला पुलिस तक पहुंचा तो दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया। वहां भी दूल्हे ने शादी करने से इन्कार कर दिया। जब बात नहीं बनी तो बरात बिना दुल्हन लौट गई। पुलिस के मुताबिक गांव के ही रहने वाले युवक ने दूल्हे के मोबाइल पर फोटो-वीडियो भेजे थे। लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।