शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के यादव बाहुल्य ग्राम एहरवारा में आज सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस धार्मिक आयोजन में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
ग्राम एहरवारा पहुंचने पर यादव समाज के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ फूल-मालाएं पहनाकर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का स्वागत किया। वहीं कथा समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा उपस्थित रहे, जिससे आयोजन पूरी तरह से जनसहभागिता से भरा नजर आया।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान ग्राम वासियों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को उठाया और ग्राम में स्थित काले देव महाराज के मंदिर, जिसकी हिंदू समाज में विशेष मान्यता है, उसके जीर्णोद्धार के लिए सहयोग की अपील की। इस पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन इंसानियत, भाईचारे और आपसी सम्मान का संदेश देते हैं। धर्म हमें जीवन जीने की सही राह दिखाता है और हर मजहब एक-दूसरे की इज्जत करना सिखाता है।
ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने काले देव महाराज के मंदिर के लिए ₹25,000 की नगद राशि दान स्वरूप प्रदान की, वहीं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति को ₹11,000 की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने पर शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कथा वाचकों और उपस्थित श्रद्धालुओं से वर्ष 2027 में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना करने का अनुरोध किया। इस पर कथा पंडाल में मौजूद श्रोताओं ने हाथ उठाकर समर्थन जताया और “आबिद रज़ा जिंदाबाद” के नारे लगाए। कार्यक्रम के बाद युवाओं में पूर्व मंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
कार्यक्रम में मिस्टर सिंह यादव, धर्म देव यादव, रिंकू यादव, कालू यादव, सुधीर यादव, उदयपाल नेताजी, हरीश यादव, ग्राम मुजाहिदपुर के प्रधान सुनील यादव, शशांक यादव, हर्षित यादव, निशांत सिंह यादव, मुकेश यादव, रजत यादव, राजवीर यादव, प्रदीप यादव, ओमवीर यादव, गोल्डी यादव शास्त्री जी, सभासद अनवर खान, दीपक यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।