जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव ढिलवारी के पास बसेला मोड़ के निकट एक गड्ढे में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब गड्ढे में शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना दातागंज कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव मिलने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।
इसे भी पढ़ें - पुराने विवाद में किशोर को मारी गोली : दातागंज में जानलेवा हमले के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार ,तमंचा बरामद
पुलिस को शव से कुछ ही दूरी पर युवक का आधार कार्ड पड़ा मिला है। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दस्तावेजों से यह भी जानकारी मिली है कि युवक फरीदपुर क्षेत्र का निवासी हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है और शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
प्रथम दृष्टया शव पर किसी प्रकार की स्पष्ट चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत दुर्घटना से हुई है या इसके पीछे कोई आपराधिक घटना है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है ताकि युवक की पहचान जल्द से जल्द की जा सके। साथ ही आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर संबंधित क्षेत्र में भी संपर्क साधा जा रहा है।
शव मिलने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।