कटघर थाना क्षेत्र के सुरजनगर में वारदात, हत्या करके पति घर से फरार
जागरण टुडे न्यूज नेटवर्क, मुरादाबाद। मुरादाबाद के कटघर इलाके में पति नरेश कुमार सैनी ने सुबह करीब पौने चार बजे तीन साल के बेटे के सामने पत्नी रेशम रानी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मिल्क के मनकारा में रहने वाले महिला के भाई जगपाल ने बताया कि उनकी बहन रेशम रानी की शादी 4 साल पहले मूंढापांडे में रहने वाले नरेश सैनी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा तीन साल और दूसरी बेटी एक साल की है। 6 महीने पहले नरेश मूंढापांडे से आकर मुरादाबाद के सूरजनगर में रहने लगा। वह यहां पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है।
जगपाल ने बताया कि पहले भी कई बार नरेश ने रेशम के साथ मारपीट की थी। कुछ समय पहले उसके खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। नरेश दहेज के लिए रेशम को प्रताड़ित करता था। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने रेशम की हत्या कर दी।
सुबह पड़ोसियों ने घर से खून बहता देखा तो पुलिस को दी सूचना
रेशम की हत्या करने के बाद नरेश घर से फरार हो गया। घर में उसके दोनों बच्चे ही थे। सुबह पड़ोसी जागे और नरेश के घर से बच्चों के रोने की आवाज और खून बहता देखा तो वे अंदर पहुंचे। घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों की सूचना पर सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
तीन साल के बेटे ने दी गवाही, पति समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब नरेश के तीन साल के बेटे से वारदात के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पिता ने मां को चाकू मारा था। पुलिस ने रेशम के परिजन की तहरीर पर नरेश समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।