जागरण टुडे डेस्क। पेन्सिल्वेनिया में रैली को संबोधित करते समय डोनाल्ड ट्रंप पर हमले करने वाला आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से ही जुड़ा हुआ था। जांच में इस बात का खुलाया हुआ है। ट्रंप की जहां रैली हो रही थी, वहां से आरोपी 56 किलोमीटर दूर बेथल पार्क इलाके में रहता था। बेथल पार्क की निर्वाचन लिस्ट की जांच से आरोपी के रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े होने का पता चला। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी समर्थक होने के बावजूद उसके डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना हैरान करने वाली है। हालांकि आरोपी को ट्रंप पर हमले के कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
एक इंच से बची जान, छलनी हुआ कान
पेनसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप पर चलाई गई गोली महज एक इंच की दूरी पर उनके कान को छूती हुई निकल गई। अचानक हुए हमले से रैली में अफरातफरी मच गई। ट्रंप ने अपने कान को छूआ तो उनका पूरा हाथ लहूलुहान हो गया।
जांच अधिकारियों के मुताबिक हमलावर का इरादा ट्रंप की हत्या करने का था लेकिन एक इंच से उनका निशान चूक गया और गोली कान को छूते हुए निकल गई। दरअसल अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है।
रैली में ट्रंप सीमा पार करने वालों की संख्या का चार्ट दिखा रहे थे, तभी एक गोली उन पर चलाई गई। ट्रंप ने बताया कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।
जो बाइडन ने की हमले की निंदा
दो अधिकारियों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि शूटर रैली में शामिल नहीं था और उसे यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मार गिराया। घटनास्थल से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की गई है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हमले की निंदा की है। बाइडन से ट्रंप से फोन पर बात कर उनका हालचाल भी जाना है।