जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में सोमवार रात आतंकियों से लोहा लेते हुए एक सैन्य अफसर समेत चार जवान शहीद हो गए। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर रखी है। अतिरिक्त सैन्यबल भी घटनास्थल पर भेजा गया। सेना पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है। अधिकारियों ने बताया मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। रात करीब 9 बजे आतंकियों की घेराबंदी करने पर भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए। जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक अधिकारी समेत 4 जवानों ने दम तोड़ दिया।