रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। जेडी वेंस का भारत से खासा नाता है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक उनकी पत्नी उष चिलुकुरी भारतवंशी है। वह आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। जेडी वेंस का भारतीय मूल्यों और संस्कृति से भी गहरा जुड़ाव है।
हिंदू रीतिरिवाज से की शादी
उषा और जेडी वेंस येल लॉ स्कूल में पहली बार मिले थे। 2014 में उन्होंने हिंदू रीतिरिवाज से शादी की। जेडी और उषा के तीन बच्चे हैं। उषा वामपंथी और उदारवादी समूहों के साथ जुड़ी रहीं हैं। वह 2014 में डेमोक्रेट भी थीं। उनके पास येल विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री है।
कौन हैं जेडी वेंस
2 अगस्त 1984 को ओहियो के मिडलटाउन में जन्मे जेडी वेंस का लालन-पालन उनके दादा-दादी ने किया। येल लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन करने से पहले वह अमेरिकी मरीन कोर में भर्ती हुए और इराक युद्ध में हिस्सा लिया। 2021 में जेडी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। ओहियो में अमेरिकी सीनेट सीट पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रयान को हराया और जनवरी 2023 को पद की शपथ ली। जेडी वेंस कभी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर आलोचक हुआ करते थे लेकिन बाद में उनकी नितियों से प्रभावित होकर वह ट्रंप के समर्थक बन गए।