यूपी के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में करीब चार लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बताते हैं कि ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। गोंडा स्टेशन से निकलने के करीब दस मिनट बाद ही मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। अगला स्टेशन गोरखपुर था। ऐसे में अपनों को लेने के लिए स्टेशन पहुंचे परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो उनमें अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार टीम के साथ घटनास्थल के लिए निकल पड़े है। राहत और बचाव कार्य के चलते कई ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीमों को भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के चलते रेल यात्रियों की सहायता के लिए लखनऊ के लिए 8957409292, गोंडा के लिए 8957400965 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।