फेसम होने के लिए कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कानून तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। उसने एक्स पर पोस्ट डालकर पांच दिन के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। जैसी ही पोस्ट वायरल हुई साइबर सेल और पुलिस ने उसे प्रयागराज के सराय इनायत से दबोच लिया। युवक की पहचान अनिरुद्ध पांडेय के रूप में हुई है। वह सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। वह प्रयागराज के निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
यूट्यूब पर वीडियो देखकर आया आइडिया
पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक शुक्रवार को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ऐसा सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए किया, इसके लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे। जिन्हें देखने के बाद उसने एक्स पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि धमकी का ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम हरकत में आई गई और बुधवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया। उसका भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत उसका चालान किया गया है।