बरेली के फरीदपुर इलाके में घर से कुछ ही दूरी पर एक ट्यूबवेल की हौद में नहा रहे तीन चचेरे-तहेरे भाइयों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ला में महादेव मंदिर के पास रहने वाले गंगू का 14 साल का बेटा कृष्णा, पम्मी का 12 वर्षीय बेटा जयसिंह और जिप्पी का 15 वर्षीय बेटा रामू बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर सीएएस इंटर कॉलेज के पास एक फार्म हाउस में ट्यूबवेल पर नहाने गए थे। तभी ट्यूबवेल के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे कृष्णा और जयसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामू गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना की सूचना पर एसडीएम अजय उपाध्याय, सीओ गौरव सिंह और फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने सीएचसी से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बुलाकर झुलसे रामू को अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजन ने बताया कि तीनों किशोर आपस में चचेरे-तहेरे भाई थे। दोपहर में ट्यूबवेल पर नहाने की बात कहकर घर से निकले थे।
रामू ने कूदकर बचा ली जान लेकिन कृष्णा और जयसिंह नहीं निकल पाए
तार टूटकर जैसे ही ट्यूबवेल की हौद में गिरा रामू मौका पाकर कूदकर भाग गया। वह कुछ ही दूरी पर खेत में गिर गया मगर कृष्णा और जयसिंह काफी प्रयास के बाद भी हौद से निकल नहीं पाए और तड़प-तड़पकर वहीं दम तोड़ दिया। चीखपुकार सुनकर जब तक आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे कृष्णा और जयसिंह की मौत हो चुकी थी। उन्होंने विद्युत उपकेंद्र फोन करके सप्लाई बंद कराई।
पुराना फर्नीचर चमकाने का केमिकल बेचते थे तीनों
हादसे में बचे रामू ने बताया कि कृष्णा और जयसिंह घर में शीशे, टाइल्स और पुराना फर्नीचर साफ करने का केमिकल बनाने थे और उसे दुकानों और आसपास के इलाके में घर-घर जाकर बेचने का काम करते थे। इससे वे अपने परिवार की आर्थिक मदद करते थे।