बरेली। सावन के पहले खुराफातियों ने बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंडी समिति परिसर में स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर में तीन खुराफातियों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियां खंडित कर दी। पुजारी की सूचना पर मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने तीनों आरोपियों की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए दो आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारकला निवासी शाहरुख, अरशद और तीसरा उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाला अकरम है।
बेखौफ थे खुराफाती... श्रद्धालुओं के सामने ही करने लगे तोड़फोड़
आरोपी जब मंदिर में घुसे उस वक्त करीब साढ़े सात बजे रहे थे। मंदिर में पुजारी और श्रद्धालु पूजापाठ में व्यस्त थे। तभी अचानक आरोपी गालीगलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने मूतियों को भी तोड़ डाला। कुछ देर के लिए मंदिर में अफरातफरी का माहौल बन गया। बाद में श्रद्धालुओं ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है।
एसपी सिटा राहुल भाटी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।