यूट्यूबर ऑर बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। रेव पार्टियों में सांप के जहर की तस्करी से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी लखनऊ दफ्तर में एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है। ईडी दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव से मीडियाकर्मियों ने कई सवाल किए लेकिन वह मामला कोर्ट में चलने की बात कहते हुए जवाब देने से बचते दिखे। एल्विश यादव को ईडी ने नोटिस जारी कर आठ जुलाई को बुलाया था लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा का हवाला देकर मोहलत मांगी थी। इसके बाद उन्हें 23 जुलाई को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराया था केस
मेनका गांधी की पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में एल्विश यादव ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया था लेकिन जांच में उसकी संलिप्ता की बात सामने आई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया था।
रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का है आरोप
ईडी ने इस मामले में एल्विश के दोस्त हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से लखनऊ में करीब सात घंटे पूछताछ की थी। ईडी को शक था कि एल्विश यादव, राहुल को सांप मुहैया कराता था, जिनका इस्तेमाल उसने अपने गाने में किया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी आयोजित करता है, जिसमें नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था। नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पृष्ठों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था, जिसमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।