मथुरा में 30 जून को बीएसए कॉलेज के पीछे कृष्णा विहार कॉलोनी में पानी की टंकी गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15-20 लोग घायल हो गए थे। करीब तीस परिवारों के घरों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार को मथुरा-वृंदावन महापौर विनोद अग्रवाल ने 30 परिवारों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। ताकि इन परिवारों के कष्टों को कुछ हद तक कम किया जा सके।
सहयोग करने वाले में महापौर सहित पार्षद चौधरी तिलकवीर सिंह, पार्षद मुकेश सारस्वत, प्रमोद गर्ग कसेरे, आशु गर्ग, आशु बगिया, सतीश डाबर, अतुल अग्रवाल, पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, सुनील स्वीटी सुपारी, राजू रही वाले, राजू वृंदावन आदि प्रमुख हैं।