मीरगंज। आठ बार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाने जाने से उनके समर्थकों में खुशी है। इसी खुशी में मीरगंज में संजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई।
लोकसभा चुनाव में संतोष गंगवार को टिकट न देकर छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बरेली में चुनावी सभा को संबोधित करने आए गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें अहम जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही संतोष गंगवार को किसी राज्य का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी। शनिवार देर रात उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाए जाने की खबर आने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मीरगंज में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने जश्न मनाया, आतिशबाजी छोड़ी और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान मीरगंज चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता, घनेंद्र कुमार गुप्ता, लव गुप्ता, विजय गुप्ता, रमेश कुर्मी, ब्रजेश शर्मा, विकास शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू सिंह गंगवार, ओमपाल गंगवार, सचिन गंगवार, महेश दिवाकर, संजीव गुप्ता, लव गुप्ता आदि मौजूद रहे।