Saturday, January 31, 2026

लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई... कदम चूमेगी सफलता

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: July 28, 2024

लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई... कदम चूमेगी सफलता
बरेली। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जन कल्याण सेवा समिति की ओर से रविवार को नेहरू युवा केंद्र में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इसमें सविता, सेन, नंद, श्रीवास्तव समाज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी सम्मानित किए गए। 
कार्यक्रम का विशिष्ठ अतिथि राकेश माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया। अध्यक्षता समिति के सचिव डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह ने की। संचालन अनिल श्रीवास्तव सविता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमजेपी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एमएस करुणा रहे। अतिथियों ने मेधावियों को प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र, उपहार, पेन देकर और पतका पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 30 रही।
मुख्य अतिथि डॉ. एमएस करुणा ने कहा कि सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें। उसी के आधार पर पढ़ाई करें। तभी सफलता हासिल हो सकती है। विशिष्ट अतिथि राकेश माथुर ने कहा कि निर्धन छात्र-छात्राएं सरकार की योजनाओं का सहारा लेकर अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कम्पटीशन के दौर में जो पीछे रह गया उसका आगे निकल पाना मुश्किल है। इसलिए सभी को पढ़ाई करने के साथ-साथ अपना लक्ष्य तय करना जरूरी है। लक्ष्य के हिसाब से तैयारी करने पर किसी भी क्षेत्र में तरक्की हासिल कर सकते हैं।
ये मेधावी हुए सम्मानित
हाईस्कूल में 93 प्रतिशत अंक पाने वाली दिव्यांशी श्रीवास्तव और इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने पर आकांक्षा रानी को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा साक्षी श्रीवास्तव, कौशल कुमार, दैनिक श्रीवास्तव, दामिनी देवी, उपासना श्रीवास्तव, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सुनीता देवी, हितेश, संजीव श्रीवास्तव के अलावा लगभग 20 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
 कार्यक्रम में ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, रामगिरीश ठाकुर, रघुवीर सरन, जेपी वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, प्रीति देवी, देवेश श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण, जगदीश प्रसाद, सुमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रवि आनंद, वाशु, राकेश श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, जयप्रकाश, दुर्गेश, सविता आदि उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.