बहन ने मामले की शिकायत एसपी से की तो मामले में आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शरीफ खां में रहने वाली अरीबा फातिमा ने एसपी को बताया कि उनके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। ताऊ मुर्तजा रजा खां ने उनका पालन पोषण किया। उनके दूसरे ताऊ महबूब रजा खां का बेटा इमरान भी उसी मकान में रहता है। एक भूखंड के टुकड़े पर वह और इमरान सहखातेदार हैं। इमरान का चाल चलन ठीक नहीं है। वह आए दिन झगड़े और बेईमानी करता है। कुछ समय पहले उसके हिस्से की जमीन हड़पने के लिए इमरान ने लिंग परिवर्तन करा लिया।
इमरान से बना अरीबा फिर करा दिया जमीन का बैनामा
लिंग परिवर्तन कराने के बाद इमरान ने अरीबा नाम से फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार कराए, इसके बाद 24 जून को उसकी जमीन का बैनामा शहर के मोहल्ला बुजकसावान की अफरीन के नाम करा दिया। मामले की जानकारी होने पर अरीबा फातिमा ने विरोध किया तो इमरान ने तीन-चार साथियों के साथ उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जमीन खरीदने वाली महिला व उसके पति फईम से बात की तो वह झगड़े पर उतारू हो गए।
तीन नामजद समेत सात पर रिपोर्ट
अरीबा फातिमा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इमरान रजा खां, अफरीन, फईम खां और चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।