जागरण टुडे, कासगंज।
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद कासगंज में बाल विवाह के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा बाल विवाह मुक्ति रथ का संचालन कर विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक स्थलों पर लोगों को जागरूक किया गया।
बाल विवाह मुक्ति रथ ने कासगंज जनपद से प्रारंभ होकर डी.एस. इंटर कॉलेज हरनाथपुर, सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, सोरों, सिविलियन विद्यालय, ब्रह्मपुरी काली मंदिर, ब्रह्मपुरी, संत तुलसीदास इंटर कॉलेज, कोतवाली थाना सोरों, वराह भगवान मंदिर, रेलवे स्टेशन, जीआरपी थाना, पुलिस चौकी मानपुर नगरिया सहित अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया।
अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेजों, बारात घरों, धार्मिक स्थलों, बैंड-बाजा, हलवाई, नाई एवं ब्यूटी पार्लर से जुड़े दुकानदारों से संवाद स्थापित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पंपलेट वितरित कर बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 एवं टोल फ्री नंबर 1800-10-27-222 के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर लोगों से बाल विवाह न करने एवं इसे रोकने में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। बाल विवाह मुक्ति रथ का विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत भी किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जिसे जन-जागरूकता, सामूहिक प्रयास और कानून के सख्त पालन से ही समाप्त किया जा सकता है। यह अभियान आने वाले दिनों में जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, ताकि कासगंज को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जा सके।