यूपी के जनपद पीलीभीत में कच्ची शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम ऐसी परिस्थिति में फंस गई कि उसके हाथपांव फूल गए। दरअसल आबकारी विभाग की टीम रविवार सुबह माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव दोदपुर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम ने गांव के इंद्रजीत के घर पर छापा मारा तो उसके यहां से 20 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद हुआ। टीम ने इंद्रजीत को हिरासत में लेकर उससे कमरे में छिपाकर रखी शराब लाने को कहा।
इंद्रजीत कमरे का ताला खोलकर अंदर गया और उसने वहां रखा कीटनाशक पी लिया। कुछ ही देर में इंद्रजीत की हालत बिगड़ने लगी। यह देख टीम के हाथपांव फूल गए। आननफानन टीम उसे लेकर पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पुलिस और आबकारी विभाग में खलबली मच गई है। अफसरों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
आरोप : स्थानीय पुलिस को साथ लिए बगैर ही छापा मारने पहुंच गई टीम
सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि आबकारी टीम माधोटांडा पुलिस को साथ लिए बगैर ही छापा मारने पहुंच गई। हालांकि आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार का कहना है कि स्थानीय पुलिस उनके साथ थी। वहीं माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर टीम के साथ रविवार सुबह पौने आठ बजे थाने आए थे। उन्होंने कलीनगर में छापा मारने की बात कही थी। इस पर उन्होंने कलीनगर चौकी से पुलिसकर्मियों को साथ ले जाने को कहा मगर टीम कलीनगर न जाकर बिना पुलिसकर्मियों को साथ लिए पूरनपुर पहुंच गई।
मोबाइल पर खबरों के अपडेट पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें- https://whatsapp.com/channel/0029VafGycnJJhzRQ6dsFG0o