बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में रविवार रात बाइकों की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) पुत्र नरसिंह मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त अनिल पुत्र हरनाम के साथ रविवार शाम गंगाजल लेने के लिए कछला घाट गए थे। रात में बाइक से लौट रहे थे। उझानी थाना क्षेत्र में भूड़ वाली ज्यारत के पास सामने से आई बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों कांवड़िया घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां कुछ देर के बाद ही अंकित की मौत हो गई। सोमवार तड़के अंकित के दोस्त अनिल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवकों को बरेली रेफर किया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वह बिल्सी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।