मुरादाबाद के कस्बा अगवानपुर में मकान बेचकर बेटी की शादी करने का विरोध करने पर पति ने पत्नी का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की, इसके बाद अपनी गर्दन काटकर जान दे दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नियारियान में तारावाला कुंआ निवासी 50 वर्षीय सलीम अहमद राजमिस्त्री का काम करते थे। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें वह दो की शादी कर चुके थे। सलीम तीसरी बेटी की शादी मकान बेचकर करना चाहते थे लेकिन पत्नी नरगिस मकान बेचने के लिए मना कर रही थी। इसी को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था।
सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि सलीम ने ब्लेड से नरगिस की गर्दन पर वार कर दिया। वह शोर मचाती हुई घर से बाहर भागी। पड़ोसियों ने उसकी हालत देखकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सलीम ने अपनी गर्दन भी उसी ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने भी मौके मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती नरगिस की हालत गंभीर बनी हुई है।