बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया में मां-बेटी को घर में बंधक बनाकर लाखों की नकदी-जेवर लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लूटे गए जेवर और नकदी बरामद कर ली है।
पकड़े गए बदमाश बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी राम कश्यप, हरुनगला के कश्यप मोहल्ला निवासी आकाश उर्फ चायना व अमन और कैंट के नकटिया स्थित चेतना कॉलोनी निवासी अर्श सैफी हैं। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश कैंट इलाके में सेक्टर रोड पर ठिरिया निजावत खां तिराहे के पास खड़े हैं और दो बदमाश पालपुर की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से 31600 नकद, सोने-चांदी के जेवर और एक बाइक बरामद हुई है।
तीन दिन पहले वारदात को दिया था अंजाम
बदमाशों ने 27 जुलाई की रात नकटिया में सिटी पैलेस बरात घर के सामने रहने वाली शाहनाज बानो के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने शाहनाज बानो और उनसे मिलने आई उनकी बेटी दीपा यादव से तमंचे के बल पर करीब 50 हजार से ज्यादा की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। इसके बाद फरार हो गए थे।
तीन बदमाश घुसे थे घर के अंदर, दो बाहर दे रहे थे पहरा
एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। तीन बदमाश घर के अंदर घुसे थे, जबकि दो बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। चार बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि चौथे की सीसीटीवी के आधार पर पहचान हो चुकी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।