यूपी के जनपद बरेली में मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके में हुआ। मीरगंज के कस्बा शाही में रहने वाले चार युवक कार से बरेली की तरफ से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी झुमका तिराहे की तरफ से आ रही डीसीएम ने सामने से उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में सोनू पुत्र नासिर, कामरान पुत्र मेहराज और ताजीम पुत्र सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद पुत्र शकील गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी और सीओ सिटी द्वितीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।
जोरदार टक्कर कार के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की बॉडी काटकर शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।