मथुरा। सिंधी समाज में भगवान झूलेलाल के चालिहा पर्व का उत्साह बरकरार है। भगवान के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि गोवर्धन रोड स्थित कृष्णा आर्चिड में सिंधी महाराज स्वामी पंडित मोहनलाल शर्मा के निवास पर भगवान झूलेलाल का आकर्षक मंदिर सजाया गया है, जहां प्रतिदिन सुबह और शाम आरती-पूजन होता है।
इस बीच बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सिंधी भाषा की नॉलेज दी जाएगी, इसमें सिंधी प्रश्नोत्तरी, कविता, सिंधी भजन आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। रमेश नाथानी और गिरधारी नाथानी ने बताया कि चालिहा पर्व के माध्यम से सनातन सिंधु संस्कृति को करीब से समझने का मौका मिल रहा है। भगवान झूलेलाल की दिव्य ज्योति हम सबको ऊर्जा प्रदान कर रही है।