यूपी के अलीगढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में पीलीभीत के चार मजदूरों समेत कार चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी हरियाणा के सोनीपत से मजदूरी करके घर लौट रहे थे। अलीगढ़ में सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
मृतकों में पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के गांव सेहरामऊ निवासी हरिओम (28) पुत्र दीनदयाल, अर्जुन( 25) पुत्र बांकेलाल, लालता (35) पुत्र चंद्रिका प्रसाद और विपिन कुमार (40) पुत्र जंग बहादुर शामिल हैं। हरियाणा निवासी कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई है। कार सवार सेहरामऊ गांव के ही मनीष, रामकुमार, पप्पू, विमलेश और रामू गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।
चार मौतों की खबर आते ही गांव में छाया मातम
हादसे का शिकार हुए नौ लोग करीब एक महीने पहले मजदूरी करने हरियाणा के सोनीपत जिले की तहसील खरखुदा के गांव छोटा में गए थे। बृहस्पतिवार सुबह सभी ईको से घर लौट रहे थे। अलीगढ़ इलाके में पहुंचने पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों और घायलों के घरों में चीखपुकार मच गई। बदहवास परिजन तुरंत ही अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।
तेज रफ्तार बनी काल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। ट्रक से टकराने के बाद मजदूरों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों और घायलों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। इसके बाद गाड़ी काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।