बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में मां-बेटी को बंधक बनाकर की गई लूट की मुख्य सूत्रधार इरम सैफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इरम पीड़िता शहनाज की दूरी की रिश्तेदार है। उसका पीड़िता के घर अक्सर आना-जाना रहता था। उसका भाई अर्श सैफी भी लूट की घटना में शामिल था, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कैंट पुलिस के मुताबिक इरम ने ही लूट की घटना की पूरी साजिश रची थी क्योंकि वह जानती थी कि शहनाज घर में अकेली रहती हैं कभी कभार ही उनकी बेटी उनसे मिलने आती है। इत्तेफाक से उस दिन उनकी बेट भी मां से मिलने आई हुई थी। कैंट थाना प्रभारी जेएन पांडेय के मुताबिक इरम घटनास्थल पर नहीं थी। इस वारदात में शामिल एक और आरोपी संजय फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह था मामला
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में 27 जुलाई की रात नकटिया में सिटी पैलेस बरात घर के सामने रहने वाली शाहनाज बानो के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने शाहनाज बानो और उनसे मिलने आई उनकी बेटी दीपा यादव से तमंचे के बल पर करीब 50 हजार से ज्यादा की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। इसके बाद फरार हो गए थे। मामले में बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी राम कश्यप, हरुनगला के कश्यप मोहल्ला निवासी आकाश उर्फ चायना व अमन और कैंट के नकटिया स्थित चेतना कॉलोनी निवासी अर्श सैफी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।