मथुरा। जिले में मिलावटी दूध की बिक्री की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र में गैर जनपदों से आने वाले दूध के टैंकर और दूधियाओं को चेक कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह सात बजे राया-सादाबाद रोड स्थित गांव नगोड़ा में एटा से आ रहे दूध के टैंकर को रोका गया। बताया जाता है टैंकर में करीब छह हजार लीटर दूध भरा हुआ था, जिसे मथुरा के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।
दूध के मिलावटी होने के संदेह पर नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और भरत सिंह ने चलाया।