Friday, January 30, 2026

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 3, 2024

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना
बदायूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष आमेकार सिंह और शहर अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अफसरों को सौंपा। 
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में काफी समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे प्रदेश के किसान, उद्योग–धंधे, छात्र और आम जनमानस काफी प्रभावित हो रहा है। बिजली कटौती के कारण किसान ट्यूबवेल से फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, कारखानों में उत्पादन कम हो रहा हैं, जिससे वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। छात्र पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पढ़ाई लिखाई से वंचित हो रहे हैं। ओमकार सिंह ने मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार आम जनमानस को पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में इसी तरह से बिजली कटौती होती रही तो सभी काम-धंधे चौपट हो जाएंगे। 
24 घंटे बिजली देने का वादा पूरी नहीं कर सकी सरकार
पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि बिजली आम जनमानस के दैनिक जीवन की अहम जरूरत बन चुकी हैं। जिसके अभाव में लोगों का जीवन दूभर हैं। इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए राज्यपाल प्रदेश सरकार और पावर कॉरपोरेशन को जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देशित करें। 
ये रहे मौजूद 
धरना-प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर और विरेश तोमर, जिला महासचिव इख्लास हुसैन, बाबू चौधरी, सुनीता सिंह, उपासना चौहान, अफजाल, अकील, रफत अली, जिला सचिव वीरपाल सिंह, संयुक्त सचिव डॉ महेंद्र पाल सिंह, अजय सैनी, टिंकू, राम पाल शाक्य, होमेंद्र सिंह, ओमवीर आदि मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.