खेत पर फसल की सिंचाई करने जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार कब्जे में ले ली। सूचना पर पहुंचे परिजन ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने समझाकर परिजनों को शांत कराया।
बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर में रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि शनिवार सुबह उनके भाई 40 वर्षीय टेक बहादुर फसल की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चालने खेत पर जा रहे थे। गांव के बाहर तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।
वहीं हादसे की सूचना परिजन को मिली तो वे तमाम गांववालों के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए सड़क पर जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। धर्मपाल ने बताया कि टेक बहादुर बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड पर पवन विहार के सामने आकाश टावर में प्राइवेट नौकरी करते थे।