आगरा। नोएडा में तैनाती के दौरान महिला इंस्पेक्टर के सहकर्मी इंस्पेक्टर के साथ प्रेम संबंध हो गए। इस बीच इंस्पेक्टर का तबादला मुजफ्फरनगर और महिला इंस्पेक्टर का आगरा हो गया मगर दोनों के बीच नजदिकियां कम नहीं हुई। लंबे समय से चल रहा यह सिलसिला शनिवार को शर्मनाक अंत पर पहुंचने के बाद खत्म हुआ जब इंस्पेक्टर की पत्नी ने महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की गई। इंस्पेक्टर के कपड़े तक फाड़ डाले गए। अफसरों ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, जबकि इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुजफ्फरनगर भेजी गई है।
घटना उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना रकाबगंज के आवासीय परिसर की है। यहां महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर कई दिनों से मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर आए हुए थे। शाम करीब चार बजे पवन नागर की पत्नी ने परिजनों के साथ महिला इंस्पेक्टर के आवास पर धावा बोल दिया। परिजन दरवाजा तोड़कर आवास के अंदर घुस गए। वहां पवन नागर महिला इंस्पेक्टर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। ये देखते ही परिजनों को पारा चढ़ गया। परिजन पीटते हुए दोनों को घसीटकर बाहर लाए और जमकर पीटा।
बनाते रहे वीडियो पर बचाने नहीं आया कोई पुलिसकर्मी
थाने के आवासीय परिसर में काफी देर तक तमाशा चलता रहा। इंस्पेक्टर और महिला इंस्पेक्टर पिटते रहे लेकिन उनके सहकर्मी बचाने के लिए आगे नहीं आए बल्कि तमाशबीन बने खड़े रहकर वीडियो बनाते रहे। घटना की जानकारी पर एसीपी सदर अन्य अफसरों के साथ मौके पर पहुंचीं तो मामला शांत हुआ। अफसरों ने महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। वहीं महिला इंस्पेक्टर की तरफ से इंस्पेक्टर पवन नागर के परिजनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटना का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर के परिजन दनादन उन पर थप्पड़ बरसाते दिखाई दे रहे हैं। महिला इंस्पेक्टर को भी दो महिलाएं पकड़कर पीट रही हैं। वीडियो में कुछ पुलिस कर्मियों की भी हल्की झलक दिख रही है, जो तमाशबीन बने खड़े हैं। बताते हैं कि महिला इंस्पेक्टर के अपने सहकर्मियों से मधुर संबंध नहीं थे। यही वजह रही कि काफी देर तक हंगामा होने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मामले में बीचबचाव करने नहीं आया। अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी जांच बैठा दी है।
तबादला रुकवाने की बात करके निकला था इंस्पेक्टर
बताते हैं कि इंस्पेक्टर पवन नागर का तबादला बिजिलेंस में हो गया है। करीब चार दिन पहले वह अपने घर से तबादला रुकवाने जाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद सीधे आगरा पहुंच गया और महिला इंस्पेक्टर के आवास पर रह रहा था। कई दिनों से उसने घरवालों से भी संपर्क नहीं किया था। इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो वह परिजनों के साथ यहां आ धमकी।
पुलिसकर्मियों ने दी इंस्पेक्टर की पत्नी को सूचना
माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने ही कॉल करके इंस्पेक्टर पवन नागर के घरवालों को सूचना दी थी। इसके बाद उसके घरवाले महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंचे। बाहर पवन नागर की गाड़ी खड़ी देख बौखला गए। पहले जोरजोर से दरवाजा पीटा, जब नहीं खुला तो लातें मारकर तोड़ डाला। इसके बाद अंदर का नजारा देख आपा खो बैठे।