बदायूं। विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा दल प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को डीएम-एसएसपी समेत उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन दिया गया, जिसमें उसहैत थाना के गांव बिलेमई में गोवंश को दफन कर उस जमीन के ऊपर मस्जिद निर्माण कराने का आरोप लगाया गया।
संगठन के बरेली मंडल सहप्रभारी ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि कुछ सरकार विरोध मानसिकता के लोग आपसी भाईचारा खत्म करना चाहते हैं। हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले एक गोवंश की हत्या कर दी। इसके बाद उस गोवंश को जिस जगह दफन किया गया वहां प्रशासन की बिना अनुमति मस्जिद का निर्माण शुरू करा दिया है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से गोवंश की हत्या करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही मस्जिद का निर्माण रुकवाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुज कुमार गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।