उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर पार कर अचानक सामने आई कार से स्लीपर बस टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बस खाई में जाकर पलट गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। रात करीब साढ़े 12 बजे अनियंत्रित कार डिवाइडर पार करती हुई अचानक बस से टकरा गई। चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बस सवार चार लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। मरने वालों में तीन कार सवार भी शामिल हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।
कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा कार चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड में पहुंच गई और बस से भिड़ गई। कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं, इनमें तीनों की मौत होने की खबर है। कार सवार कन्नौज के रहने वाले बताया जा रहे हैं, मरने वालों में मां-बेटे भी शामिल हैं।
घायलों को निकलाने में करनी पड़ी मशक्कत
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है।