पढ़ाई पर ध्यान न देकर दिन भर मोबाइल पर रील देखने की एक 15 साल की लड़की को ऐसी सजा मिली जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी। उसकी इस आदत से गुस्साए रिश्तेदारों ने लड़की का सिर मुड़वा दिया। लड़की ने मामले की शिकायत मां से की तो मां ने दो रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला मुरादाबाद के गलशहीद इलाके का है। यहां शामली जिले की एक किशोरी अपने रिश्तेदार के घर रहकर करीब एक साल से पढ़ाई कर रही थी। किशोरी की मां साहिबा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी को रिश्तेदार अदनान के घर पढ़ाई के लिए भेजा था। पढ़ाई-लिखाई से उसका ध्यान भटक गया और वह ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल देखने में बिताने लगी। उसकी हरकतों से गुस्साए अदनान ने उसका सिर मुड़वा दिया।
इस हरकत से नाराज मां ने रिश्तेदार अदनान और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गलशहीद थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं रिश्तेदार का कहना है कि लड़की को टीवी-मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई करने के लिए काफी समझाया गया मगर उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसकी यह आदत छुड़ाने के लिए इस तरह की सजा दी गई ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे।