शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता शिविर सोमवार को ददरौल तहसील में लगा। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव पीयूश तिवारी ने की। उन्होंने शिविर में आए लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया।
डॉ फैजुल हक ने डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। डॉ नंदनी सक्सेना ने शिशु को स्तनपान कराने का महत्व समझाया। कहा कि नवजात के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित यादव, डॉ आकांक्षा, पैरा लीगल स्वयंसेवक बबली आदि मौजूद रहे।