मथुरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तीन कांवड़ियों की तेज रफ्तार बाइक राया-नौझील मार्ग पर सुरीर कस्बा के पास आगे चल रही ट्रॉली में पीछे से घुस गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कांवड़ियों की मौत खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कांवड़ियों के परिजन भी पहुंच गए। हंगामा होने पर कई थाना का पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस अफसरों ने भीड़ को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
सुरीर निवासी 19 वर्षीय मानव, 28 वर्षीय वेद प्रकाश और रामनगर नौझील निवासी 22 वर्षीय नरेश सोमवार दोपहर वृंदावन में गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करके बाइक से घर लौट रहे थे।
सुरीर के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर घुस गई। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर आसपास के इलाके में फैली तो भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और हंगामा करने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ को देख कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया।