जागरण टुडे,कासगंज/सोरों।
नगर पालिका परिषद सोरों द्वारा फागुन मास की महाशिवरात्रि एवं चैत्र मास वर्ष 2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोरों एवं लहरा के मुख्य बाजार क्षेत्र तथा लहरा गंगा घाट पर लगने वाली अस्थाई दुकानों हेतु भूमि आवंटन एवं प्रकाश व्यवस्था के ठेके की नीलामी की सूचना जारी की गई है।
नगर पालिका परिषद की ओर से जारी सर्वसाधारण नीलामी सूचना में बताया गया है कि इच्छुक व्यक्ति दिनांक 31 जनवरी 2026 को अपराह्न 12:00 बजे निर्धारित स्थान पर जमानत धनराशि जमा कर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीलामी खुली बोली के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी, जिससे अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
एसडीएम सहावर एवं नगर पालिका परिषद सोरों के प्रभारी अधिशासी अधिकारी हर्षिता ने बताया कि यह प्रस्ताव सभासदों के आह्वान पर रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस बोलीदाता के पक्ष में नीलामी स्वीकृत होगी, उसे ठेका स्वीकृति के पश्चात संपूर्ण स्वीकृत धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। निर्धारित धनराशि जमा होने के बाद ही संबंधित ठेके का कार्य आदेश निर्गत किया जाएगा।
नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि महाशिवरात्रि एवं चैत्र मास के दौरान सोरों क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अस्थाई दुकानों की व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था का सुचारू संचालन अत्यंत आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेले का आयोजन व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके।
प्रशासन ने सभी इच्छुक ठेकेदारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में सहभागिता करें।