बांग्लादेश में बिगड़े हालात के मद्देनजर इयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ने नई दिल्ली से ढाका जाने वाली उड़ानें रद कर दी हैं। एयर लाइंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो और विस्तारा ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाने वाली मंगलवार की सभी उड़ानें रद कर दी हैं।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद कर दी है और वह दिन में फैसला लेगी कि ढाका के लिए शाम की उड़ान संचालित की जाएगी या नहीं। एयर इंडिया दिल्ली से ढाका के बीच रोज दो उड़ानें संचालित करती है। एयर इंडिया ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए ढाका जाने और वहां से आने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित परिचालन को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। कहा कि कंपनी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। बता दें कि विस्तारा मुंबई से ढाका के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी दिल्ली से ढाका के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें भी संचालित करती है।