बरेली। यूपी के बरेली में मठ की चौकी इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती एक पक्ष के दिलदार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले ताहिर की पत्नी तूबा मंगलवार दोपहर मामूली बात पर बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उनकी बेटी नुसरत और बुशरा के साथ गाली गलौज करने लगी। यह बात जब उनकी पत्नी जैवुननिशा को पता चली तो वह मौके पर पहुंची और गाली गलौज करने का विरोध किया।
इस पर तूबा ने अपने पति ताहिर को दी। ताहिर अपने चचेरे साले आसिफ के साथ मौके पर पहुंचा और तमंचे की बट से जैवुननिशा पर हमला कर दिया। हाथ पर तमंचे की बट लगने से वह घायल हो गई। बेटा यावर अपनी मां को बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। ताहिर ने इसी बीच तमंचे से फायरिंग कर दी।
दिलदार ने बताया कि गोली उनके सिर के पास से होते हुए निकल गई और वह बाल बाल बच गए। गोली चलने की आवाज से लोगों में अफरातफरी मच गई। किसी ने सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ताहिर और आसिफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दिलदार उनकी पत्नी जैवुननिशा और बेटे यावर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।