मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह की भव्यता इस बार विदेशी धरती पर भी दिखाई देगी। जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आकर जन्मोत्सव को साल भर मनाने की घोषणा भी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में कुछ दिन पहले संतों के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की बैठक के बाद अब जन्मोत्सव को विदेशों में भी व्यापक रूप में भव्यता पूर्वक मनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। यह साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दृष्टि से बेहद खास है। इसे व्यापक और भव्यता के साथ मनाने की योजना प्रदेश सरकार ने बनाई है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मथुरा आकर ब्रज के संत, मंदिर प्रबंधक और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में आए संतों के सुझावों के अनुरूप अब जन्मोत्सव को देश के साथ विदेशों में भी उत्साह पूर्वक मनाने की योजना है। इस कार्य में इस्कॉन और अक्षय पात्र संस्था अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। इस्कान दुनिया के 150 से अधिक देशों में सक्रिय है।
कई देशों में हैं भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर
भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर कई देशों में हैं। इनमें न केवल हिंदू बल्कि भगवान श्रीकृष्ण को मानने वाले विदेशी भक्त भी पूजा-अर्चना करते हैं और उत्सव का हिस्सा बनते हैं। इनमें इस्कॉन जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है लेकिन इस बार 5251वें जन्मोत्सव को और भी धूमधाम से मनाने की तैयारी है।