उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार रात करीब आठ बजे बड़ा हादसा होने से बच गया। मोड़ते समय एक एसयूवी गड्ढे में गिरकर पलट गई। कार सवार लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। हादसा बरेली के पॉश इलाके ग्रीन पार्क गेट के सामने हुआ।
कार एक डॉक्टर की बताई जा रही है। जब हादसा हुआ तो ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स कार मोड़ने के लिए आगे-पीछे कर रहा था। अंधेरे में उसे गड्ढा नहीं दिखा और कार सीधे उसमें जाकर पलट गई। गनीमत रही कि कार की रफ्तार बेहद धीमी थी यदि तेज होती तो अनहोनी हो सकती थी। कार सवार आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकले। फिलहाल किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सूचना पर रुहेलखंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।
गड्ढों की वजह से हो रहे हादसों में कई जानें जाने के बाद भी बेपरवाही जारी
बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खोदे गए गड्ढों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी कार्यदायी संस्थाएं सबक नहीं ले रहे। बुधवार रात ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट पर जिस गड्ढे में गाड़ी पलटी वह बरेली-बीसलपुर हाईवे पर है और इसकी दूरी सड़क से बमुश्किल ढाई-तीन मीटर ही होगी। इस मार्ग पर कई पॉश कॉलोनी होने के साथ ही यह लखनऊ हाईवे को भी जोड़ता है। यही वजह है कि इस पर ट्रैफिक भी काफी रहता है। ऐसे में कोई तेज रफ्तार वाहन इस गड्ढे में चला जाए तो बड़ी अनहोनी होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। गड्ढा इतना बड़ा है कि आधी बस भी इसमें समा जाए।