बरेली। शहर के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर बरेली का नाम रोशन किया है। कानपुर में हुई तीसरी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरेली के खिलाड़ियों ने 26 पदकों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 अगस्त के बीच कानपुर के आर्यनगर में स्थित द स्पोर्ट्स हब पालिका स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बरेली ताइक्वांडो यूथ क्लब के अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के कुल 53 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 26 खिलाड़ियों ने पदक जीते। विद्या ताइक्वांडो एकेडमी के कुलदीप ने स्वर्ण, विवेक ने रजत, रागिनी, सक्षम और आर्यन ने कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी 16 से 18 अगस्त के बीच होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्लब के सचिव पुष्पेंद्र सागर, कोच डॉ रोहित याद, मैनेजर रघुवीर, मोहित यादव, अनिल, सुरेंद्र, पूजा, जितेंद्र और अनंत ने बधाई दी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।