Friday, January 30, 2026

Bareilly : जोगी नवादा के जिस रास्ते से कांवड़ निकालने को लेकर पिछले साल हुआ था बवाल, विहिप वहीं से निकालेगा कांवड़ यात्रा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 8, 2024

Bareilly : जोगी नवादा के जिस रास्ते से कांवड़ निकालने को लेकर पिछले साल हुआ था बवाल, विहिप वहीं से निकालेगा कांवड़ यात्रा
बरेली। जोगी नवादा के विवादित मार्ग से कावड़ यात्रा निकालने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि क्षेत्रवासी 11 अगस्त को कावड़ यात्रा निकालेंगे। पिछले साल इस कांवड़ यात्रा को लेकर दोनों समुदाय में जमकर बवाल हुआ था। एक पक्ष की ओर से फायरिंग तक कर दी गई थी। इस पर तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाठी चार्ज कराकर भीड़ को तितर-बितर किया था। इसके बाद कांवड़ यात्रा नहीं निकली थी। हालांकि कांवड़ियों पर लाठी चार्ज के आदेश देने पर शासन ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया था।
विश्व हिंदू परिषद के संजय शुक्ला ने कहा कि विहिप के नेतृत्व में कांवड़िये 11 अगस्त को जोगी नवादा के वनखंडी नाथ मंदिर से कांवड़ लेकर कछला घाट जाएंगे और वापस वनखंडी नाथ मंदिर पर आकर जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा चक महमूद, मौर्या गली से मुख्य मार्ग, रामस्वरूप की डेरी से शाहनूरी मस्जिद मार्ग से पप्पू समोसे वाले के पास से हनुमान मंदिर होते हुए बाबा वनखंडी नाथ मंदिर तक जाएगी। वहां से कांवड़िए कछला गंगा घाट जाएंगे।
विवादित मार्ग से कांवड़ा यात्रा निकालने के एलान से प्रशासन की बढ़ी बैचेनी 
विवादित मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने के एलान से एक बार फिर प्रशासन की बैचनी बढ़ गई है। पिछले साल इस मार्ग से कांवड़ निकालने को लेकर खूब बवाल हुआ था। प्रशासन के इस मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति निरस्त करने के बाद भी कांवड़िये इसी मार्ग से निकलने पर अड़े थे। बवाल के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। प्रशासन के सख्त तेवर के चलते पिछले साल इस मार्ग से कांवड़ यात्रा नहीं निकली थी। अब इस साल फिर विहिप ने इसी मार्ग से कांवड़ निकलने का एलान किया है। हालांकि प्रशासन ने अभी उन्हें अनुमति नहीं दी है लेकिन विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि अनुमति मिले या न, वह कांवड़ यात्रा जरूर निकालेंगे।
ठेले पर होगा म्यूजिक सिस्टम, बजेंगे शालीन भजन
ज्ञापन में कहा गया है कि कांवड़िये ठेले पर म्यूजिक सिस्टम रखकर भोले बाबा के शालीन भजन बजाते हुए बताए गए मार्ग से निकलेंगे। कांवड़ियों का जत्था वनखंडी नाथ मंदिर पर इकट्ठा होगा। वहां से कछला के लिए प्रस्थान करेगा। ज्ञापन में कांवड़ यात्रा निकलाने के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संजय शुक्ला, देश वीर, संतोष राठौर, दिव्य चतुर्वेदी, जितेंद्र पटेल, प्रवीन रस्तोगी, मदन लाल, प्रेम, अंतिक कश्यप, अकाश आदि शामिल थे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.