बरेली। तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में फैली अराजगकता पर चिंता जाहिर करते हुए शिव सेना ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं। उन्हें पीटा जा रहा है। उनके घरों-प्रतिष्ठानों को लूटने के बाद जलाया जा रहा है। मंदिरों में भी आग लगाई जा रही है। इससे शिव सैनिक आहत हैं।
शिव सैनिकों ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त राष्ट्र और विश्व समुदाय के जरिये दबाव बनाकर हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की है। साथ ही बांग्लादेश की सेना से हिंदुओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि बांग्लादेश को दी जा रही सुविधाओं पर भारत सरकार तत्काल रोक लगाए। ऐसा न होने पर पूरे देश में आक्रोश बढ़ेगा।
इस दौरान सुधा शर्मा, विश्व प्रताप सिंह, इंद्रजीत प्रजापति, बृजेश गौतम, संजीव साहू, प्रदीप गंगवार, राजेश यादव, आशीष उपाध्याय, नवीन शर्मा, विजय मिश्रा, संतोष सिंह, अनिल मिश्रा, शिवाली श्रीवास्तव, जोत कौर, राकेश यादव, शिवम उपाध्याय, डॉ मनीष यादव आदि मौजूद रहे।