बरेली। हर घर तिरंगा यात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बृहस्पतिवार को बरेली के सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती मौजूद रहे। प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। 11, 12 और 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकालेंगे। 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं और स्मारकों पर माल्यार्पण कार्यक्रम चलेगा। 13 ,14 व 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घर और व्यावसायिक केंद्रों पर तिरंगा फहराने के लिए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी।
इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, उमेश कठेरिया, डॉ अनिल शर्मा, डॉ केएम अरोड़ा, डॉ सीपीएस चौहान, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, वीरेंद्र अरोड़ा, शिवकुमार महेश्वरी, डॉ सुबोध दीक्षित, प्रत्तेश पांडे, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमन सक्सेना, देवेंद्र जोशी, विष्णु अग्रवाल, प्रवेश वर्मा आदि मौजूद रहे