मथुरा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में काकोरी ट्रेन एक्शन जैसे साहसी कारनामे को जब क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था तो पूरे देश के क्रांतिकारियों में जोश भर गया था। 9 अगस्त 1925 को जान की परवाह किए बगैर काकोरी में किए गए इस एक्शन को शुक्रवार को 100 साल पूरे हो जाएंगे। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के मद्देनजर बृहस्पतिवार शाम 7 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी हमेशा देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करने, उनके बलिदानों को उजागर करने के कार्य निरंतर कर रहे हैं। परियोजना निदेशक अरुण कुमार ने काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में बताया। उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला। शुक्रवार सुबह दस बजे से कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
छात्र-छात्राओं ने पेश किए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
कान्हा माखन पब्लिक स्कूल और प्राथमिक विद्यालय नरहौली के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। काकोरी घटना से संबंधित भाषण शिक्षक उपेंद्र दीक्षित ने दिया। देश भक्ति गीत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहवन और जूनियर हाईस्कूल विरजापुर के बच्चों ने प्रस्तुत किया। लोक नृत्य एवं गायन का कार्य पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक दलों ने किया।