Friday, January 30, 2026

सैकड़ों युवाओं ने थामा सपा का दामन, पीडीए को साधने में जुटे अखिलेश यादव

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 10, 2024

सैकड़ों युवाओं ने थामा सपा का दामन, पीडीए को साधने में जुटे अखिलेश यादव
बरेली। लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित और आदिवासी (पीडीए) फार्मूले के सफल होने से उत्साहित सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस तर्ज पर अब 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पीडीए को साधने के लिए अखिलेश यादव ने जागरूगता अभियान शुरू किया है। 
 शुक्रवार को बरेली के संजयनगर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर भवन में सभा में मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि भाजपा जब से सरकार में आई है बेरोजगारी के कारण सैकड़ों युवा आत्महत्या कर चुके हैं। वह अपनी मार्कशीट जला चुके हैं। शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण खत्म करने का लगातार प्रयास हो रहा है। नौकरियों में भर्ती में धांधली हो रही है। दलित, पिछड़ों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही, इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने दलित बस्तियों में सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
कोई परीक्षा ऐसी नहीं जिसका पेपर लीक न हुआ हो
समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मोहित भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं हो रही जिसका पेपर लीक न हुआ हो। पेपर लीक एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इसके साथ ही लगातार हो रही फीस वृद्धि बड़ी समस्या है। उन्होंने शैक्षिक संस्थानों में समान कोर्स होने की बात कही। 
कार्यकर्ताओं को सौंपी विधानसभाओं की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। दीपक यादव, डॉ मोहित भारद्वाज, हर्ष सोमवंशी, गजेंद्र कुर्मी, रितेश यादव, अविनाश मिश्रा, रवि पंडित, बृजेश गौतम, विक्रांत पाल, फरहान अली, हृर्देश यादव, सचिन आनंद, एजाज अहमद, भुवनेश यादव को विभिन्न विधानसभाओं  की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, अमित कुमार, विजय प्रताप, राणा गुरकीरात सिंह, सोनू वाल्मीकि, शाकाल जोशी, जावेद मलिक, कलीमुद्दीन, कमल यादव, प्रियांशु यादव, डॉ बीपी सिंह, ओंकार सिंह, सोनू राणावत आदि मौजूद रहे। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.