उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू हो गई है। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे पर पहली फ्लाइट पहुंची। विमान से उतरे यात्रियों का मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने स्वागत किया।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू होने से मंडल के सभी जिलों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। आने वाले दिनों में और शहरों के लिए हवाई सेवा मिलेगी। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से मुरादाबाद के पीतल की चमक अब विश्व पटल पर सोने जैसी दिखेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए सुरक्षा, कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिसिटी जैसी सुविधाएं बेहद जरूरी है। यह तीनों उत्तर प्रदेश में मिल रही है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, सीडीओ सुमित यादव, हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक अमरदीप, फ्लाई बिग कंपनी के प्रतिनिधियों आदि मौजूद रहे।
अभी हफ्ते में तीन दिन उड़ान, जल्द देहरादून और हिंडन भी जुड़ेंगे
फ्लाई बिग कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक अभी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को विमान सेवा दी जाएगी। इसे जल्द ही हफ्ते पांच दिन किया जाएगा। जल्द ही यहां से देहरादून और हिंडन एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा शुरू होगी।