ब्राजील में शुक्रवार रात विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 61 लोगों की मौत हो गई। हादसा ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में रिहायशी इलाके में हुआ। विमान साओ पाउलो से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना में किसी स्थानीय नागरिक के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। ब्राजील सरकार ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
विमानन कंपनी वेपास के मुताबिक विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। विमान साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस की ओर जा रहा था तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कंपनी ने यात्रियों के नाम की सूची जारी की है, लेकिन इसमें उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई है। राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा ने घटना में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखने का आग्रह किया और उन्होंने तीन दिन के शोक की घोषणा की।
बर्फ जमने से हादसा होने की कही जा रही बात
ब्राजील की स्थानीय मीडिया के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि विन्हेडो में बर्फ जमी हुई है। संभवत: बर्फ जमने के कारण ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं ब्राजील वायुसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल कार्लोस हेनरिक बाल्दी ने संवाददाताओं से कहा कि यह पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना बर्फ जमी होने के कारण हुई।